भोपाल । सीबीआई ने भिंड जिले में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की गोरमी ब्रांच के मैनेजर को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बैंक के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र मुद्गल के साथ उसके एजेंट कमलसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। जिले के ग्राम लालपुरा के एक किसान राघवेंद्रसिंह ने सीबीआई में शिकायत की थी कि उसके किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 85 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत करने के लिए ब्रांच मैनेजर ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसका पांच हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसकी पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपए दिए जा रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने मुद्गल को दबोच लिया। उसके घर और दफ्तर में भी तलाशी ली गई है। कोर्ट ने मुद्गल और कमलसिंह को तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है।