भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापमं फर्जीवाड़ा और मौतों की सीबीआई जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है। इस पर आज सुनवाई होगी। इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के दिल्ली आने की संभावना है। महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने कल जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से जनता के बीच बनी भ्रम की स्थिति के आधार पर प्रदेश शासन ने हाईकोर्ट में व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से कराने आवेदन पेश किया है। इसकी सुनवाई कल होगी। विदित हो कि कल सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में आवेदन देने की जानकारी दी थी। इसके बाद विशेष विमान से आवेदन जबलपुर लाकर हाईकोर्ट में दायर किया गया।