अशोकनगर – एक ओर जहॉं प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिये नित नई घोषणायें एवं कानून ला रहीं हें वहीं बहादुरपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बर्री गांव में बलात्कार की पीडित नाबालिक बच्ची को आरोपियों पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने के लिये भोपाल सीएम हाउस तक जाना पडा जब जाकर चार दिन बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्व बलात्कर का प्रकरण्ा दर्ज किया है।
इस पूरे घटनाक्रम पर नजर डाली जाये तो 10 जनवरी की शाम को यह पीडिता अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुची थी पर पुलिस ने छह घण्टें बाद बलात्कार के अलावा पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज न करते हुये इसको छेडछाड का प्रकरण दर्ज करके एफआईआर की काफी दी थी। जिसके बाद यह पीडित बच्ची परिजनों के साथ सीएम हाउस पहुचीं जिसके बाद पुलिस ने रविवार को बलात्कार के अलावा कई अन्य धारायें आरोपी के विरूद्व बढाई गई है। वहीं इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर है।
थाना प्रभारी ने नही दिखाई गंभीरता-
इस पूरे मामले में देखा जाये तो थाना प्रभारी की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है क्योंकि जब पीडिता शाम को ही थाने पहुंच गई तो कडकडाती ठण्ड में इसको खुले आसमान के नीचे रात को 11जे तक बैठाया गया उसके अलावा जो धारायें लगाई गई उसमें बलात्कार की धाराये नही लगाई गई पर यदि इनके द्वारा छेडछाड का मुकदमा भी दर्ज किया गया तो पास्को एक्ट क्यों नही लगाया गया यह इनकी कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खडा करता है