ग्वालियर । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने शनिवार को सीआरपीएफ कैम्प पनिहार (ग्वालियर) का भ्रमण किया। मालूम हो सीआरपीएफ के इस कैम्प के अंदर ग्रुप केन्द्र ग्वालियर एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (सीटीसी) ग्वालियर कार्यरत है।
महानिदेशक भटनागर ने इन दोनो संस्थानों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रुप केन्द्र में ई.पी.सी. मोड के तहत बन रहे टाईप-2, टाईप-3, टाईप-4, टाईप-5, फैमिली क्वार्टर्स, बैरक, एस.टी.पी. और ओवरहेड वाटर टैंक के निर्माण कार्यो को देखा। इसके पश्चात् सीटीसी के ट्रेनिंग एरिया का भ्रमण किया। पुलिस उप महानिरीक्षक, आर.सी. मीना के नेतृत्व में ग्रुप केन्द्र में किये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों को महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल राजीव राय भटनागर द्वारा प्रशंसा की गयी। हाल ही में श्रीनगर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप में हुए फिदायीन हमले के मद्देनजर कैंप परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का उन्होंने खासतौर पर जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिये सुझाव व निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रुप केन्द्र द्वारा अपनाए जा रहे स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान की सराहना की। कैम्प विजिट के क्रम में सबसे पहले क्वार्टर गार्ड पर उन्हें स्पेशल गार्ड द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर सुदीप लखटकिया, आई.पी.एस., विशेष महानिदेशक (हेडक्वार्टर) केरिपुबल नई दिल्ली, पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य प्रदेश सेक्टर, भोपाल (म.प्र.), आर.पी. पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, सीटीसी ग्वालियर, आर.सी. मीना, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, रजनीश अहलावत, कमाण्डेन्ट, ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, मनोज कुमार शर्मा, कमाण्डेन्ट, सीटीसी ग्वालियर, अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *