शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गुना- शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नाम निर्देशन पत्र शिवपुरी में रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर अनुग्रहा पी को पेश किया। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से एक रोड शो के जरिए शिवपुरी तक आए और यहां जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आकर नाम निर्देशन पत्र पेश किया।
अपना नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहां की मेरा सौभाग्य कि मैंने गुना से एक बार फिर से नामांकन पत्र भरा है और गुना की जनता से मेरा एक पारिवारिक रिश्ता है। श्री सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास और प्रगति उनका मुख्य धेय रहा है आगे भी है इसी तरह यह अनवरत जारी रहेगा।
श्री सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव गुना और शिवपुरी का नहीं है बल्कि देश में बदलाव का चुनाव है। साथ ही नए संकल्प एवं न्याय का चुनाव है। गुना की जनता के जरिए यह संकेत और निर्णय पूरे देश में देखने को मिलेगा।