भोपाल। जनसम्पर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम कमरारी पहुंचकर हर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत गाँव के मजरे टोले में विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर सूखा राहत के तहत गाँव के 715 किसानों को 54 लाख 50 हजार 796 रूपये की राशि वितरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो किसान इस राशि को लेने से वंचित रह गए हों, वे मौके पर उपस्थित पटवारी और नायब तहसीलदार को आवश्यक दस्तावेज सौंप दें, इससे उन्हें समय पर राहत राशि मिल सकेगी।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रयास है कि क्षेत्र को शत-प्रतिशत सिंचित क्षेत्र बनाने के लिए अशोकनगर जिले में 2600 करोड़ की लोअर बाँध परियोजना स्वीकृत की गई है। इस परियोजना से 35 गाँव पूर्ण रूप से सिंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब कमरारी क्षेत्र सबसे सम्पन्न इलाका होगा। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि पिछले साल जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचा था, उनको भी 200 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस वर्ष किसानों को दो हजार रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूँ उपार्जन मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सूखा, ओला, पाला की आपदा के अलावा भावांतर और बीमा योजना के माध्यम से किसानों को लाभांवित कर रही है। सभी किसानों को खुद भी आगे बढ़कर इसका लाभ जरूर लेना चाहिए।