रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज थानांतर्गत ग्राम हप्सीली के एक किसान पर बेगमगंज के तथाकथित साहूकारों का कर्ज था जो उससे वसूली को लेकर परेशान कर रहे थे । किसान ने कर्ज में डूबे होने के कारण साहूकारों की प्रताडना से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली ।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सूत्रों के अनुसार ग्राम हपसीली में 55 वर्षीय किसान सीताराम पटेल पर करीब 5 लाख रुपए का कर्ज था जो पिछले कई माह से इसको लेकर मानसिक रूप से परेशान था। करीब 18 एकड जमीन के मालिक और दो पुत्रों एवं एक पुत्री के पिता हैं जो सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भी सलंग्न रहते थे।
सिर के ऊपर कर्ज को लेकर परेशान किसान सीताराम पटेल ने अपने घर में रखा कीटनाशक पी लिया । जिससे उनकी हालत बिगडने लगी । जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में बेगमगंज सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया । हालत बिगडती देखकर डॉक्टर ने सागर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *