भोपाल। साहब! मेरी पत्नी हसीना मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रही है। शादी के बाद कुछ समय तक पत्नी ठीक रही। लेकिन, इसके बाद से परेशान करना शुरू कर दिया। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने में उसका सहयोग छुटभैया नेता रईस कर रहा है।

इतना ही नहीं पत्नी उसके चरित्र, आचरण और व्यवहार पर शक भी करती है। कुछ इस तरह की शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में भीमनगर निवासी पप्पू राठौर ने मंगलवार को कलेक्टर सुदाम पी खाडे से की। कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए एसएसपी को निर्देश दिए हैं।

आवेदक पप्पू राठौर ने बताया कि मेरी पत्नी ने धर्म बदलने के लिए मानसिक, आर्थिक एवं पुलिस के माध्यम से प्रताड़ित कर रही है। थाने में यातनाएं दिलवाकर मुझे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए विवश किया जा रहा है। अज्ञात नकाबपोश मेरा पीछा करते हैं। वह एक बार मुझे एक छत से नीचे गिरा चुके हैं, जिसके चलते मेरी कंधे की हड्डी भी टूट गई थी। इस मामले की शिकायत मैंने मंत्री, शासन और प्रशासन स्तर पर कर चुका हूं। लेकिन, मेरी कोई मदद नहीं कर रहा है और न ही दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

दो की जगह चार बच्चे होने की बात कहकर बीपीएल कार्ड बनवाया

इधर, जनसुनवाई में हमीदिया रोड के सुपर लॉज मनोहर डेयरी के पास रहने वाले मुश्ताक मलिक ने अपने आवेदन में फर्जी बीपीएल कार्डधारकों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि कुछ माह पूर्व जुम्मन खां और उनके पुत्र-पुत्री हमीद, जरीना, हनीफ, हफीज के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत की गई थी कि इन पांचों द्वारा झूठे दस्तावेज पेश कर बीपीएल राशनकार्ड बनवाया गया है। जरीना ने तो अपने राशन कार्ड में 4 बच्चों की मां होना बताया है, जबकि उसके दो ही बच्चे हैं और पति की मृत्यु भी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार पांच में तीन परिवार गरीबी रेखा में नहीं आ रहे हैं तथा उनका राशनकार्ड निरस्त कर दिया। लेकिन, खाद्य अधिकारी ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनाने तथा उसका उपभोग करने के चलते इन परिवारों पर वैधानिक कार्रवाई तक नहीं की। पांचों परिवारों सहित जांच अधिकारी शब्बीर मियां पर भी कार्रवाई हो।

गुंडे बुलाकर धमकाता है मंगल

नगर निगम के वार्ड 74 के ऑफिस के सामने दामखेड़ा में बसी आवासीय कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि कॉलोनी में पार्क और 40 फीट रास्ते के लिए छोड़ी गई जमीन को शहजाद उर्फ मीर मुजफ्फर अली पुत्र मेहबूब निवासी रेजीमेंट रोड, शाहजहांनाबाद ने सुधीर मंगल नामक व्यक्ति को बेच दिया है। वर्तमान में सुधीर मंगल ने इस भूमि पर कब्जा कर इस पर छोटे-छोटे प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी कर ली है। शिकायत करने पर गुंडे बुलाकर धमकाता है। कलेक्टर साहब, यदि इसे अभी नहीं रोका गया तो न तो पार्क की जमीन बचेगी और न ही 40 फीट चौड़ी सड़क। यह सड़क घटकर आधी रह जाएगी। यह गुहार सोमवार को कलेक्टर जनसुनवाई में आवासीय कॉलोनी निवासी तुलसीराम व अन्य रहवासियों ने लगाई है। इधर कलेक्टर सुदाम पी. खाडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम हुजूर को जांच के निर्देश दिए हैं।

खुले में छोड़ दिया सीवेज, पार्क से घर तक पहुंचा गंदा पानी

सीवेज को सीधे खुले में छोड़ दिया गया है, जिसका गंदा पानी पार्क से होकर घर तक पहुंच रहा है। बदबू से बचने के लिए सभी तरह के स्प्रे डाला फिर भी बात नहीं बनी। यह पीड़ा थी कोलार प्रियंका नगर कॉलोनी के रहवासी अनिल श्रीवास्तव का। मंगलवार को उन्होंने निगम मुख्यालय की जनसुनवाई में शिकायत की। सुनवाई कर रहे उपायुक्त बीडी भूमरकर ने तत्काल संबंधित एएचओ, भवन अनुज्ञा शाखा और सीवेज प्रभारी को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरा ऋषि परिसर कोटरा सुल्तानाबाद निवासी लालजी शर्मा सहित अन्य रहवासियों ने सार्वजनिक सड़क से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। ईश्वर नगर वार्ड 50 के प्रकाश सिंह चौहान ने सार्वजनिक पानी की टंकी में पानी नहीं भरने की शिकायत की। महावीर बस्ती गांधी नगर निवासी रंजीत यादव ने नाली पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत बताई। वहीं, पिछले जनसुनवाई में गुलाबी गृह समिति के रहवासियों द्वारा बताई गई शिकायत का निराकरण होने पर धन्यवाद देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *