ग्वालियर । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ली जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षाओं में नकल करने वाले एवं इसमें सहयोग करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जायेगी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर राहुल जैन ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर जैन ने कहा कि नकल में सहयोग करने वाले पर्यवेक्षक के खिलाफ निलंबन के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई भी की जायेगी। साथ ही इसके लिये केन्द्राध्यक्ष भी जवाबदेह होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केन्द्राध्यक्षों को साफ तौर पर ताकीद कर दें कि परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में लगे शासकीय सेवकों के अलावा किसी भी व्यक्ति को जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बगैर प्रवेश न दिया जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का पहले से ही निरीक्षण कर परीक्षा की सभी व्यवस्थायें केन्द्र में सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षायें पूरी तरह नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। अधिकारी द्वय ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत से ही सख्ती बरती जाए, जिससे कोई नकल करने की जुर्रत न कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी नीखरा ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिये विभाग द्वारा की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भी नकल को रोकने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में व्यवस्थित रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियाँ की गई हैं। बैठक में एडीएम शिवराज वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन नीखरा सहित जिले में नियुक्त किए गए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।

सामूहिक नकल का पता लगाने अलग से दस्ता
जिले के हर परीक्षा केन्द्र पर नकल को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष उड़नदस्ता के अलावा सामूहिक नकल का पता लगाने के लिये अलग से दस्ते तैनात किए जा रहे हैं। कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद यह दस्ता विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कॉपियों का मिलान कर यह देखेंगे कि परीक्षार्थियों द्वारा बिल्कुल एक समान उत्तर तो नहीं लिखे गए हैं। ऐसा पाए जाने पर सामूहिक नकल मानकर केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही परीक्षार्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

परीक्षा केन्द्र के आस-पास लगेगी धारा-144
बोर्ड परीक्षाओं के तहत जिले में स्थापित सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे। इनके तहत कोई भी व्यक्ति शस्त्र व मोबाइल फोन इत्यादि लेकर इस क्षेत्र में नहीं आ सकेगा।

सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में है केन्द्र का बोर्ड लगेगा
कलेक्टर राहुल जैन ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर यह बोर्ड लगाया जाए कि परीक्षा केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों को कैमरे के दायरे में भी रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *