दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र स्थानीय गहोई धर्मशाला में आयोजित नव निर्वाचित मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष सलीम खान, उपाध्यक्ष बल्ले खान तथा सचिव साबिर खान के अलावा मुख्ती अख्तर काजमी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डाॅ. सलीम कुरैशी मंचासीन रहे।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया सामाजिक सदभाव के टापू के रूप में जाना जाता है यहां का मुस्लिम समाज सामाजिक सदभाव की मिसाल है। यहां पर हिन्दु मुस्लमान एक दूसरे के त्यौहार मनाते है यहां का रोजा इफ्तार प्रदेश में अपनी पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद और विकास कार्य करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं ईमानदारी से सेवा कार्य से जुड़ा हूं और सेवा करता रहूंगा। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान काजी अख्तर हाशमी, डाँ. सलीम कुरैशी, काले खान तथा तीनों पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इकबाल खान ने बताया कि जनसम्पर्क मंत्री द्वारा 25 लाख की राशि से कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाॅल बनवाई है। कार्यक्रम के दौरान जनसम्पर्क मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र दिए। इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा जनसम्पर्क मंत्री का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राशिद खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौलाना तईब खान, सत्तार बाबा, रफीक राईन, बाबू खां हाजी सहित मुस्लिम समाज के अन्यजन उपस्थित रहे।