अहमदाबाद। गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में हो रही धांधलियां एक के बाद एक सामने आ रही हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने फिरौती का बडा नेटवर्क पकडा था। दूसरी ओर जेल में कैदियों को मिलने वाली तमाम बाहरी सुविधाएं पुलिसकर्मियों के माध्यम से मिलती हैं, इसका खुलासा हुआ है।
जेेल के भीतर कैदियों के लिए प्रतिबंधित चीजें पहुंचाने का काम करने वाले जेल सहायक जगदीश प्रजापति ने स्वीकार किया कि उसने कैदियों के लिए तम्बाखू और लाइटर लाने का काम किया था। इसका खुलासा तब हुआ, जब चेकिंग के दौरान बडा चक्कर के कैदी इमाम मियां सैयद के पास से तम्बाखू की 20 पाउच बरामद हुए। उससे पूछताछ में पता चला कि तम्बाखू के ये पाउच उसे जगदीश प्रजापति ने दिए थे। अब जगदीश के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
इसके अलावा जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। शांति निकेतन यार्ड में टॉयलेट की खिडकी के पास एक मोबाइल फोन मिला था। इस बारे में जब कैदियों से पूछताछ की गई, तो कुछ भी पता नहीं चल पाया। राणीप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।