सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोंविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि यहाँ जिला अस्पता में ऑक्सीजन प्लांट 10 दिन में तैयार हो जाएगा और प्रतिदिन 100 बिस्तरों के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना कहर को देखते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कल जिला अस्पताल एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण के दौरान कहा कि यह प्लांट 10 दिन में तैयार हो जाएगा। इससे 100 बिस्तरों के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी और कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहूलियत होगी।
राजपूत ने कोरोना संकट को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर, संभागायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। इसमें सबकी जिम्मेदारी तय की गई, जिससे अस्पताल के सभी वार्डो में व्यवस्थाएं बनी रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय चिकित्सकों को और स्वास्थ्य विभाग को नि:स्वार्थ और पूर्ण श्रद्धा से अपने कर्तव्य का पालन करना होगा। अस्पताल में शिफ्ट वाइज ड्यूटी तय करके मरीजों को अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाए।
इससे स्वास्थ्यकर्मी अच्छे से अपना काम कर पाएंगे। इस मौके पर श्री राजपूत ने कहा कि अभी स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 100 डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने संभागायुक्त को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य सेवाएँ सुधारने के लिए तत्काल प्रभाव से डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ की शीघ्र भर्ती की जाये।
नर्सों के लिए स्वर्णिम अवसर है, वह अधिक से अधिक आवेदन कर नौकरी पाएं, ताकि लोगों की सेवा भी हो सके और उन्हें रोजगार भी मिल जाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारा जाए, मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। पुलिस कर्मचारियों के ऊपर बहुत बड़ी समाज की जिम्मेदारी है, सतर्क रहे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।