भोपाल । मध्य प्रदेश में बीजेपी दोबारा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। एक टीवी चैनल के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी 230 विधानसभा सीट में से 111 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है।वही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बीजेपी की सरकार बनने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है।बीजेपी इस दफा राजस्थान में 200 सीटों में से 79-89 सीटें ही मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस 104-116 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सकती है।इसके अलावा छग में कुल 90 सीटों में से भाजपा को 52-60 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस को 17-33 सीटें मिल सकती हैं। अजित जोगी गठबंधन को 2-6 सीटें ही मिलेंगी।

एबीपी न्यूज, लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जबकि अन्य को 19% वोट मिलने का अनुमान है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 111 से 121 सीटें, कांग्रेस को 100-110 सीटें और अन्य को 6-12 सीटें मिल सकती हैं। राज्य में औसत सीटें का अनुमान- बीजेपी को 116, कांग्रेस को 105 और अन्य को 9 सीटें। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत के साथ सत्ता पर अपना कब्जा किया था और कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं।

सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी, तो वहीं राजस्थान में उसे झटका लग सकता है। सूबे में कांग्रेस की वापसी होगी। बताते चले कि तीनों राज्यों में होने वाले चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए हैं क्योंकि इसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, यानि जिस पार्टी की जीत होगी उसके लिए दिल्ली का रास्ता और आसान होगा। ऐसे में इस सर्वे के आधार पर भाजपा की मुश्किलें कम होती नजर आ रही है। सर्वे में 14 हजार से ज्यादा लोगों से पिछले महीने के अंत में राय ली गई है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर तो राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *