ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक पर सिंघम बनने का भूत चढ़ा हुआ था। खुद को सिंघम के अवतार में पेश करने के लिए सब इंस्पेक्टर ने एक म्यूजिक वीडियो बनवाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जिले में काफी वायरल है। वीडियो में सब इंस्पेक्टर ने सरकारी गाड़ी का यूज किया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। वायरल वीडियो देखने के बाद भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है। सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया गया है। लेकिन सब इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो की चर्चा पूरे जिले में खूब है।
दरअसल, भिण्ड में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर ने खुद को सिंघम अवतार में दिखाते हुए एक वीडियो सॉन्ग तैयार करवाया था। इस वीडियो सॉन्ग में अनिल गुर्जर ने खुद की शूटिंग भी करवाई थी और इस वीडियो सॉन्ग में गाने के साथ-साथ म्यूजिक भी था। इस वीडियो सॉन्ग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए। क्योंकि वीडियो में अनिल गुर्जर ने सरकारी गाड़ी का उपयोग किया था।
इसकी जानकारी जैसे ही भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को लगी, तो उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया है।
गौरतलब है कि अनिल गुर्जर जब अमायन थाने में पदस्थ थे, तब उन पर रेत की अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंड पीठ ने अनिल गुर्जर को थाने से हटाने के भी आदेश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी अनिल गुर्जर लोगों के बीच अपनी सिंघम अवतार की छवि को दिखाने के लिए एक वीडियो सॉन्ग तैयार करवा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *