ग्वालियर । समग्र विकास के लिये सरकार के साथ – साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी की भी जरूरत है। सरकार और उद्यमी मिलकर रोजगार की समस्या का निदान कर सकते हैं।
उक्त आशय के विचार प्रदेश के जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने व्यक्त किए। डॉ. मिश्र डबरा में इटायल – चीनौर रोड़ पर नवनिर्मित कदम ऑइल मिल के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर पालिका डबरा की अध्यक्ष श्रीमती आरती मौर्य, कृषि उपज मंडी समिति डबरा के अध्यक्ष मुकेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।