ग्वालियर । जिले में स्थित सभी राज्य संरक्षित स्मारकों व स्थलों का सीमांकन कराया जायेगा । गुरूवार को यहां गूजरी महल में आयोजित हुई जिला पुरातत्व संघ की बैठक में कलेक्टर राहुल जैन ने स्मारकों के सीमांकन के लिये राजस्व अधिकारियों के दल गठित करने के निर्देश दिये । उन्होंने उप संचालक पुरातत्व को हिदायत दी कि वे कलेक्ट्रेट के भू अभिलेख शाखा के प्रभारी से समन्वय स्थापित कर दल गठित करायें । बैठक में नगर‍ निगम आयुक्त विनोद शर्मा भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में जोर देकर कहा कि ग्वालियर किले पर एएसआई, नगर निगम , पीडब्ल्यूडी इत्यादि की बगैर अनुमति के कोई भी निर्माण न हो । उन्होंने कहा इस संबंध में माननीय न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन हो । जैन ने कहा कि नेशनल मौन्यूमेंट अर्थारिटी द्वारा भी इस पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कराने को भी कहा। ग्वालियर किला गेट के बारह टेम्पो और भारी वाहनों की वजह से पर्यटकों को होने वाली बाधा दूर करने के लिये क्षेत्रीय एसडीएम,सीएसपी और नगर निगम के उपायुक्त की समिति गठित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये । उन्होंने कहा कि यह काम जल्द से पूर्ण किया जाये । ग्वालियर किले की क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत जनभागीदारी करने का निर्णय भी बैठक में हुआ । सिंधिया स्कूल और किला गुरूद्वारा द्वारा इसके लिये धनराशि दी जायेगी । इस अवसर पर उप संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एस आर वर्मा , एसडीएम सुश्री स्वाती जैन तथा नईम कुरैशी, नरेश कुमार पाठक व डा .संजय स्वर्णकार सहित पुरातत्व संघ के अन्य सदस्यगण मौजूद थे ।

गाइडों की भर्ती होगी
ग्वालियर आने वाले वाले पर्यटकों को किला सहित शहर के अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिये गाइडों की भर्ती कराने का निर्णय भी बैठक में लिया गया । गाइडों को प्रशिक्षण के साथ साथ एनयूआरएलएम से ई रिक्शा व कैमरा मुहैया कराये जायेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके । गाइडों का प्रशिक्षण राष्ट्रीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से दिलाया जायेगा। मालूम हो ग्वालियर में वर्तमान में मात्र 10 पंजीकृत गाइड कार्यरत है।

बैठक की अन्य खास बातें
• फसाड लाइट से किला होगा जगमग । स्मार्ट सिटी से होगा यह काम ।
• किले के ऊपर एसएआई के सहयोग से सोलर लाइट का प्रोजेक्ट मूर्तरूप लेगा ।
• किले का तीसरा प्रवेश द्वार खुलेगा, बनेगी सड़क ।
• जिले के संरक्षित स्मारकों के छायाचित्रों को शामिल कर ट्रिपल आईटीएम के सहयोग से बनी वेबसाइट का जल्द होगा लोकार्पण ।
• गूजरी महल में नगर निगम के सहयोग से जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ।
• उरवाई गेट से किले पर वाहनों के व्यवस्थित आवागमन के लिये सड़क सुरक्षा समिति में जायेगा प्रस्ताव ।
• धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थल भदावना का होगा विकास । टूरिस्ट प्लान तैयार करने के लिये समिति गठित ।
• ग्वालियर किला गेट पर घास की बिक्री अन्य स्थानों से कराई जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *