ग्वालियर –  सफाई संरक्षकों की सभी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कर दिया गया है तथा शासन स्तर की मांगों के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है, इसलिए अब सभी सफाई संरक्षक पूरी मेहनत के साथ काम कर ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने में जुट जाएं। हम अच्छे मेहनती कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की भी योजना बना रहे हैं। उक्ताशय के विचार अपर कलेक्टर  किशोर कान्याल ने आज सफाई संरक्षकों के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रभारी निगमायुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने सभी सफाई संरक्षकों से मेहनत से कार्य करने का आव्हान किया तथा उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। वहीं सफाई संरक्षकों के प्रतिनिधियों ने भी एक साथ कहा कि हम सभी ग्वालियर को सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।       

 उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगो को लेकर सफाई संरक्षकों द्वारा की जा रही हडताल को लेकर कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सुबह उनसे मिलकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था तथा अपर कलेक्टर  किशोर कान्याल एवं प्रभारी निगमायुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के साथ सफाई संरक्षकों के प्रतिनिधियों की कमेटी बनाकर समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर  किशोर कान्याल एवं प्रभारी निगमायुक्त  नरोत्तम भार्गव के साथ अपर आयुक्त  राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त  सत्यपाल सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी एवं सफाई संरक्षकों के प्रतिनिधि  पप्पू बडौरी,  राहुल जाटव,  शेरु भाई हरनंद,  शिभम सिंह,  अनिल पारस,  सुधीर डागौर,  रिन्कू सियोते,  जीतेन्द्र राजौरिया,  अनिल बाल्मीकि,  अजय पाथरे,  आकाश छात्रे श्रीमती किरण पियाल, श्रीमती दीपाबाई सहित बडी संख्या में सफाई संरक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।       

  बैठक में प्रभारी निगमायुक्त  भार्गव ने बताया कि कर्मचारियों की ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर प्रस्ताव का रिमाइंडर शासन को भेज दिया गया है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर सुबह अलग कर्मचारियों से एवं शाम का सफाई कार्य के लिए अलग कर्मचारी की डयूटी लगाएंगे तथा कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। वहीं विनियमित कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर भर्ती को लेकर बताया कि अभी स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मचारी हैं जैसे ही पद रिक्त होगें या नये पद स्वीकृत होगें तो भर्ती अवश्य करेगें। इसके साथ ही शिक्षित सफाई कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार लिपिक आदि पदों पर नियुक्त करने को लेकर श्री भार्गव ने बताया कि इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं।          वहीं वेतन समय से मिलने को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को लेकर प्रभारी निगमायुक्त ने बताया कि अभी केवल 9 प्रकरण लंबित है जिनके लिए 1 माह में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं 7वें वेतनमान के लाभ को लेकर बताया कि 84 प्रकरण लंबित हैं जिनका निराकरण 3 दिन में कर दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों की सुविधा के लिए महिला सहायक आयुक्त को स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को वापिस लेने को लेकर श्री भार्गव ने बताया कि कलेक्टर सर ने भी बोल दिया है अब हम विधिक राय शीघ्र ही रिपोर्ट वापिस लेने को लेकर कार्यवाही करेगें। इसके साथ ही अन्य मांगो को लेकर भी शीघ्र समस्या निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।सफाई संरक्षकों की व्यक्तिगत समस्याओं के लिए बालभवन में शिविर आज   

    बैठक में सफाई संरक्षकों के प्रतिनिधियों द्वारा सफाई कर्मचारियों की विभिन्न व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्रभारी निगमायुक्त ने बताया कि सफाई संरक्षकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के लिए बालभवन में कल दिनांक 7 जनवरी 2021 को शिविर लगाया जाएगा। जहां वह अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं, जिनका यथासंभव निराकरण भी करा दिया जाएगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *