ग्वालियर । नगर निगम द्वारा शहर में तेजी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा निगमायुक्त संदीप माकिन द्वारा स्वयं भ्रमण कर मॉनीटरिंग की जा रही है। जिसके तहत आज शहर में साफ सफाई व्यवस्था की स्थिति जानने के लिए कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने रविवार को विभिन्न वार्डों में निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया और जहां भी सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिली तत्काल संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गई।

कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 52 मे गुडागुढी का नाका पर मुख्य मार्ग कलारी के आस पास के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गंदगी एवं कचरे के ढेर पाए गये तथा डिवायडर पर भी कचरे का ढेर पाया गया। जिसके चलते वार्ड 52 के डब्ल्यूएचओ विद्याराम चौहान को तत्काल निलंबित कर दिया गया, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 21 राजू गोयल को स्वच्छता कार्य की मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही वार्ड 3 में भ्रमण के दौरान स्वच्छता कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्ड 3 के डब्ल्यूएचओ ताराचंद को
भी निलंबित कर दिया गया।

वहीं निगमायुक्त माकिन द्वारा नोडल अधिकारी अमृत योजना के साथ रेशम मील क्षेत्र में अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि उपयंत्री पीएचई श्री सूरज श्रीवास्तव द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाहन न करते हुए। पूर्व में बिछी पानी की लाइन के उपर ही अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली जा रही है जिसके कारण पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है तथा क्षेत्र में दुषित पेयजल प्रदाय की स्थिति भी निर्मित हो रही है। जबकि उनका दायित्व था कि पानी की लाइन के उपर से सीवर लाइन न डाली जाए। इसी के चलते उपयंत्री पीएचई श्री सूरज श्रीवास्तव की लापरवाही को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उनकी निलंबन के बाद श्री श्रीवास्तव के कार्य आगामी आदेश तक उपयंत्री पीएचई श्री लल्लन सिंह सेंगर संपादित करेगें।

नगर निगम आयुक्त माकिन द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार स्वयं वार्डों में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है तथा सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर रहें।

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने रविवार को प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 के तहत रेशम मील में निरीक्षण के दौरान नाले में गंदगी एवं अन्य क्षेत्रों में गंदगी मिलने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी श्री राजेश परिहार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन एवं वार्ड 16 के डब्ल्यूएचओ श्री आकाश करोसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *