दतिया । राज्य के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने स्वच्छता सेनानी सम्मान समारोह में सफाई कामगारों का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया। महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित इस सम्मान समारोह में समाजसेवी राजू त्यागी एवं जगत शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से अच्छा कार्य करने वालों को सम्मान-पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरन जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व नागरिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष बाल्मीक (मेट) द्वारा की गई।
जनसम्पर्क मंत्री मिश्र ने सम्मान समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आज मुझे खुशी है कि मैं सफाई कामगारों का सम्मान कर रहा हूं जो कि वास्तव में सम्मान के हकदार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष्श् सरकार सफाई कामगारों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। समाजसेवी दिलीप बाल्मीक ने कहा कि आयोजकगण द्वारा स्वच्छता सेनानी नाम देकर सफाई कामगारों का सम्मान किया। सफाई कामगार दिन रात स्वच्छता के काम में लगे रहते है और एक सेनानी की तरह अपनी जान की परवाह किए बिना जनहित में गटर में कूद जाते है।
सफाई कामगारों का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। जिन्हें यह सम्मन प्राप्त हुआ उनमें संतोष मेट, अशोक मेट, संतोष बाल्मीक, श्रीमती मना, श्रीमती शकुंतला, श्रीमती सावित्री, श्रीमती शीला, श्रीमती पार्वती, श्रीमती मूला, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती धनवती, श्रीमती विद्या, श्रीमती सुमित्रा, श्यामाचरण, चंद्रप्रकाश, सूरज बाल्मीक, शंकर चैकीदार, प्रकाश, राजू, प्रेम बाल्मीक, राहुल बाल्मीक और महेश बाल्मीक आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन जगत शर्मा ने किया। अंत राजू त्यागी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार त्यागी, श्रीमती रंजना भटनागर सहित जीतू कमरिया, गौरव पटेल, रामदास झस्या, सतीष यादव, विजय झण्ड़ा गुरू, बलदेव राज बल्लू सहित अन्य गणन्यजन उपस्थित रहे।