ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम सूरजपुरा में सदमे से आज एक और किसान की मौत हो गई। अतिवृष्टि से पीडित किसानों में से अब तक 13 किसानों की मौत हो चुकी है।
ग्राम सुरजपुरा निवासी किसान बलवीर सिंह नरवरिया 50 वर्ष के पास डेढ बीघा जमीन थी जिसमें उसने गेंहूॅ की फसल बोई थी। बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से उसकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई लेकिन सर्वे के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। इस कारण से वह काफी परेशान था। दो दिन पूर्व उसके पुत्र संतोष नरवरिया का भोपाल से फोन आया कि उसे अपनी फीस जमा करनी है तो वह उससे काफी सदमे में आ गए। संतोष भोपाल में रहकर एम. फार्मा की पढाई कर रहा है।
मृतक किसान के पृत्र संतोष ने बताया कि उसकी फसल आपदा के कारण नष्ट हो गई तो घर में खाने के लाले पड गए ऊपर से मेरी पढाई की फीस भी जमा करने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। उसके पिता पर पहले से ही खाद, बीज का कर्जा था, ऊपर से घर का खर्च व उसकी पढाई का खर्च उठाने में पूरी तरह टूट चुके पिता की सदमे से मौत हो गई।
मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी वीके माहौर ने बताया कि ग्राम सूरजपुरा के किसान बलवीर सिंह नरवरिया की आज सुवह उसके घर में मौत हो जाने पर उसका अंतिम परीक्षण कराया गया तथा मर्ग कायम कर उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।