भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक, देर शाम आई रिपोर्ट में पीसी शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसी शर्मा चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गये हैं.
बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज समेत आधे दर्जन नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. विगत दिनों राज्यपाल डॉ. लालजी टंडन के दुखद निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने भाजपा के सत्ता व संगठन से जुड़े चार प्रमुख नेता स्व. टंडन के घर लखनऊ गए थे. ये चारों नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत हैं. ये चारो नेता एक-एक करके कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. बाद में बाकी तीनों नेता पॉजिटिव निकले. प्रदेश सरकार व भाजपा के अनेक मंत्री और नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि बाकी मंत्री क्वारेंटाइन हैं. इसके चलते सत्ता व संगठन की गतिविधियां जहां प्रभावित हुई हैं, वहीं उपचुनाव का सामना कर रही भाजपा के चुनावी अभियान पर भी असर पड़ा है. जलसंसधान मंत्री तुलसी सिलावट, उनकी पत्नी और उनके पुत्र को कोरोना संक्रमित होने की वजह से आज अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं , अब कांग्रेस के कुनबे से एक पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव आये हैं जिनका इलाज शुरू हो चुका है. वहीं, कोरोना के प्रकोप से आम और खास दोनों ही लोग बच नहीं रहे हैं.