सडक हादसे में 6 की मौत
ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार-भाण्डेर मार्ग पर बुलेरों गाडी का टायर फट जाने से अनियंत्रित बुलेरों एक बाइक से टकरा जाने से बाइक पर सवार पति-पत्नी व बच्ची की तथा बुलेरो में बैठे तीन लोगों सहित 6 की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भिण्ड-दतिया जिले की सीमा दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनेर के पास हुआ।
भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के ग्राम बस्का निवासी रामबिहारी पचौरी 50 वर्ष सपरिवार बुलेरो गाडी से लहार से ग्राम नानवारा में भांजी की शादी में भात देने गए थे। कल वह शादी में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे कि दतिया जिले के रामनेर गांव के पास बुलेरो गाडी का टायर अचानक फट गया इससे अनियंत्रित हुई बुलेरो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारती हुई खाई में जा गिरी। इस हादसे में रघुराज जाटव 25 वर्ष, उसकी पत्नी श्रीमती अर्चना 23 वर्ष व बेटी चायना 4 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अर्चना की गोद में बैठी एक साल की बच्ची अंजलि घायल हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हादसे में बुलेरो चालक बसंतराम गुप्ता 50 वर्ष, अशोक पचौरी 40 व रामबिहारी 50 की भी मौत हो गई।