ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 छीमका गांव के पास एक तेजगति से आती स्कार्पियो ने बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है। इस हादसे में मृतकों का 8 माह का बच्चा सुरक्षित बच गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि भिण्ड निवासी रवि कुशवाह 30 वर्ष, अपनी पत्नी श्रीमती केलाबाई 28 वर्ष, अपने 8 माह के बच्चे व एक रिश्तेदार लवकुश के साथ बाइक से ग्वालियर से कल देर शाम को भिण्ड आ रहे थे। मालनपुर से निकलकर वह गोहद आ रहे थे कि ग्राम छीमका के पास गोहद से ग्वालियर की ओर जा रही एक स्कार्पियो गाडी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनका रिश्तेदार लबकुश गंभीर रुप से घायल हो जाने पर ग्वालियर रैफर किया गया है। इस हादसे में 8 माह का बच्चा जो उचटकर सडक के किनारे झाडियों में गिर गया था पूरी तरह सुरक्षित है। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।