ग्वालियर ग्वालियर-इटावा मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की दर्दनरक मौत हो गई। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे।
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी निवासी जगदीश कुशवाह 40 वर्ष अपने चाचा केशव कुशवाह 55 वर्ष दोनों बाइक से दो दिन पहले मैनपुरी से मेहगांव अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे कि आज सुवह वापस मेहगांव से मैनपुरी जा रहे थे कि भिण्ड-मेहगांव मार्ग पर पिडौरा गांव के पास एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि सडक दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत हुई है। डंपर को जप्त कर लिया गया है। डंपर चालक मौके से भाग गया है। चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।