ग्वालियर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत भिण्ड जिले के स्कूलों में शौचालय निर्माण कराये जाने में लापरवाही बरतने वाले नौ प्राचार्यों का वेतन रोकने की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी डॉं. दीपक कुमार पाण्डे ने की है। उक्त प्राचार्यों को एक-एक लाख रुपए की राशि दी गई थी इसके बावजूद प्राचार्यों ने कार्य में रुचि नहीं ली थी।
राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) केएल शेजवार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत भिण्ड जिले के एक दर्जन स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई थी। इससे हाईस्कूल जगनपुरा, हाईस्कूल गढपारा एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल गोरमी में ही शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, शेष के द्वारा इस कार्य में रुचि नहीं लिए जाने के कारण वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। जिन स्कूलों के प्राचार्यों का वेतन रोका गया है उनमें शासकीय हाईस्कूल बरौआ, बाराहैड, बबेडी, ऐंतहार, कनावर, कनाथर, शासकीय कन्या उमावि भिण्ड, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल टोला, शासकीय हाईस्कूल खरिका, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पीपरी शामिल है। उक्त स्कूलों में 15 जून तक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। अगर इस कार्यवाही के बाद भी संबंधितों के द्वारा इस कार्य को पूरा नहीं कराया जाता है तो कडी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।