शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के चार की मौत, तीन गम्भीर, दिल्ली रैफर
ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार के जैन संतर में आधी रात को एक मकान में भीषण अग्निकाण्ड हो गया। इस अग्निकाण्ड में एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर और दम घुटने से मौत हो गई। शार्ट सर्किट से ग्राउण्ड लोर पर बनी कपउे की दुकान में लगी आग ने ऊपर मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एसी और फ्रीज कम्प्रेशर के साथ-साथ गैस सिलेण्डर फटने से भीषण अग्निकाण्ड हो गया। इस अग्निकाण्ड में तीन अन्य लोग भी झुलस गये है। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर प्रवास के दौरान अग्निकाण्ड में घायलों का हालचाल अस्पताल पहुंचकर जाना और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता की घोषणा की। घायलों की हालत गम्भीर होने के कारण उचित इलाज के लिए कल दिल्ली भेजा गया है। सभी मृतक भिण्ड जिले के गोरमी के ही रहने वाले है।
12-13 जून की अर्धरात्रि के बाद मुरार थाना क्षेत्र के जैन संतर में रहने वाले जीडीए के पूर्व संपदा अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के मकान में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मकान के ग्राउण्ड लोर पर बनी एक गारमेंट शॉप ने आग पकड ली। इस आग का घर में रहने वाले लोगों को पता चल पाता उससे पहले आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मकान में फंसे चार लोगों ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व संपदा अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव 68 वर्ष, उनकी पत्नी फूलनदेवी 60 वर्ष, अरुण 35 वर्ष, व हर्षिता 11 वर्ष की मौत हो गई, जबकि अरुण सिंह की पत्नी श्रीमती दया यादव व उनका देवर छोटू व एक अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है।
भिण्ड जिले के गोरमी निवासी महेन्द्र सिंह यादव उनकी पत्नी श्रीमती फूलनदेवी, पुत्र अरुण व नातिन हर्षिता का शव उनके घर लाया गया पूरा गोरमी कस्बा गमगीन हो गया। तीन लोगों का शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तथा 11 वर्षीय हर्षिता का क्वारी नदी में जल प्रवाह किया गया।
महेन्द्र सिंह यादव एक शादी समारोह में शामिल होकर पूरे परिवार के साथ 11 जून को ही ग्वालियर वापस गए थे अगर वह उस दिन गोरमी ही रुक जाते तो शायद यह हादसा टल जाता। लेकिन भगवान की मर्जी के सामने किसी की कहा चलती है।