भोपाल। भाजपा कार्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेस कॉफ्रेस शुरू हो चुकी है। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने न केवल मोदी सरकार के बेहतर काम गिनाए, बल्कि शिवराज सरकार की तारीफ कर शिवराज के हाथ से कुर्सी छिनने की अटकलों को भी विराम दे दिया। शाह के इस बयान ने शिवराज सरकार को संजीवनी दी है। इससे जाहिर है कि अब मप्र में 2018 में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव लड़ेगी। अमित शाह ने मप्र में शिवराज सरकार को 100 में से 100 नंबर देकर सीएम शिवराज का हिमोग्लोबिन बढ़ा दिया है।

जानें प्रेस कॉन्फ्रेस में और क्या बोले शाह

* तीन साल में केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है
* पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाएंगे
* दस साल पहले हर मंत्री प्रधानमंत्री था
* उज्जवला योजना से महिलाओं को मदद मिली
* पीएम ने दुनिया में देश को सम्मान दिलाया
* देश में साढ़े चार करोड़ शौचालय बनाए गए

* शिवराज सरकार की तारीफ की है।
* संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश।
* इसरो के वैज्ञानिकों को सराहा।
* शाह ने कांग्रेस पर बीजेपी सरकार के बेहतर कार्यों में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है।
* उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार घपले और घोटालों की सरकार थी।
* विरोधियों में भी हम पर अंगुली उठाने का सामर्थ नहीं।
* तीन साल में हम पर नहीं लगे भ्रष्टार के आरोप।
* जीएसटी के बाद देश में सबसे बड़ा सुधार।
* वन रेंक पेंशन मामला बीजेपी ने सुलझाया।
* जनधन के जरीए 29.5 करोड़ खाते खोले।
* सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया
* सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग कर रही है एमपी सरकार।
* सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास की नई इबारत लिखी।
* राम मंदिर पर कानून के आधार पर काम होगा।
* शिवराज सिंह के नेतृत्व में हम 2018 का चुनाव लड़ेंगे।
* धारा 370 पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं।

* कृषि विकास दर में देश में अव्वल है मध्यप्रदेश
75 पार नेता भी लड़ पाएंगे चुनाव
* मध्यप्रदेश सरकार को 100 में से 100 नंबर। अमित शाह ने मप्र में शिवराज सरकार को 100 में से 100 नंबर देकर सीएम शिवराज का हिमोग्लोबिन बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *