भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पांच मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसमें नरोत्तम मिश्रा को सबसे महत्वपूर्ण विभाग दिया है। उन्हें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाकर मंत्रिमंडल में नंबर एक की हैसियत पर रखा गया है। वहीं कमल पटेल को कृषि, मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण, तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को सहकारिता एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री ने जहां इन पांच मंत्रियों को विभाग बांट दिया है, वहीं ये मंत्री कोरोना से जुड़े हुए काम भी देखेंगे। मुख्यमंत्री ने हर मंत्री को अपने विभागों के दायित्वों के अलावा विस्तृत रूप से कोरोना से जुड़े हुए वे दायित्व भी सौंपे हैं जो उनके विभागों के दायरे में नहीं आते हैं।
पांचों मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें जो संभागीय जिम्मेदारी और विभागीय जिम्मेदारी दी गई है इसका निवर्हन वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। उन्हें यह भी बताया गया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों से बात करें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पांचों मंत्रियों को उनके प्रभार वाले संभागों में कोविड 19 से निपटने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि मंत्री अपने संभागों की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ सोफी गए दायित्वों का अलग से निर्वहन भी करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड 19 के मामलों में राज्य स्तर पर समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मिश्रा चिकित्सा, सर्वे, सैंपलिंग, उपचार की व्यवस्था देखेंगे। वे शासकीय और निजी संस्थाओं के साथ संवाद करने का काम करेंगे। वे राज्य स्तर पर कोरोना मामले।में समन्वय का काम करेंगे। यह सारे काम वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किए जाएंगे। मिश्रा सभी संगठनों के धर्मगुरुओं से संवाद करने के साथ-साथ जिला वार कोरोना की समीक्षा के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारियों से भी संवाद करेंगे और आवश्यक उपाय कराएंगे।
छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाओं के संचालन एवं स्कूल कॉलेजों के ऐसे विषय देखेंगे जिनका त्वरित समाधान जरूरी होगा। साथ ही एक माह में शिक्षा से जुड़े निर्णयों का पालन कराएंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के और प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के विद्यार्थी, श्रमिक को भोजन रुकने और दवाओं की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी करेंगे। तमाम संगठनों बातकर कोरोना नियंत्रण में सहयोग मांगेगे।
समर्थन मूल्य भुगतान की समीक्षा, उपार्जन की समीक्षा और पीडीएस से वितरित किए जाने वाले राशन की उपलब्धता के बारे में रोज रिपोर्ट लेंगए। इसके अलावा वे अपने संभाग के जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और धर्मगुरुओं से संवाद कर कोरोना रोकने के लिए काम करेंगे।
किसानों के फसल के समर्थन मूल्य के भुगतान समय पर किए जाने की समीक्षा जहां फसलों की कटाई बाकी है वहां हार्वेस्टर, थ्रेसर, ट्रैक्टर आदि के आवागमन ,सर्विसिंग की व्यवस्था कराने और भूसे की समुचित व्यवस्था कराए जाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि खातों में भिजवाने, गरीबों के लिए संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा तथा संबल योजना के क्रियान्वयन कराएंगी। इसके साथ ही वह वनोपज खरीदी, महुआ, तेंदूपत्ता तुड़ाई और अन्य काम भी देखेंगी और सामाजिक संगठनों से चर्चा कर कोरोना पर काम करेंगी।