भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक से पहले मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया। सीएम ने कोरोना के नियंत्रण और जनजीवन सामान्य करने पर प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है, यह तभी आएगी, जब हम कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर नहीं करेंगे। चिकित्सा की हम पर्याप्त व्यवस्था करेंगे, लेकिन आप भी आत्मानुशासन और संयम रखेंगे तो तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे।
शिवराज ने कहा कि सावधान रहकर हम काम करते रहें तो दुनिया चलाते रहेंगे और संक्रमण को भी काबू में रखेंगे। आइये, सावधान रहते हुए हम कोरोना को लॉक और जिंदगी को अनलॉक करें। रोज पूरे प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कुछ जिलों ने वहां संक्रमण की स्थिति देखकर इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया है। वे अपने जिले की जनता को सूचना दे देंगे। ताकि वहां संक्रमण फिर से न बढ़ सके।
शिवराज ने यह भी कहा…
- सभी प्रकार के उद्योग, औद्योगिक गतिविधियां, उद्योगों में कच्चा माल या तैयार माल का आवागमन, अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशुचिकित्सा अस्पताल, केमिस्ट,राशन की दुकानें, किराना दुकानें, डेयरी, दूध की दुकान चालू रहेंगी।
- पशु आहार की दुकानें, पेट्रोल डीजल पम्प, गैस स्टेशन, रसोई गैस, मंडी, खाद-बीज,कृषि यंत्र की दुकानें, खेती संबंधी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी।
- इन सारी गतिविधियों को चालू रखते हुए हम कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण कैसे करेंगे इसकी भी व्यवस्था हमने की है। हम पूरे प्रदेश में लगातार बड़ी संख्या में टेस्ट जारी रखेंगे। प्रतिदिन 75 हजार से कम टेस्ट नहीं होंगे। संक्रमण हो या न हो टेस्ट होते रहेंगे।
- सिनेमा घर, शाॅपिंग मॉल्स, व्यायामशाला, जिम, स्विमिंगपूल, थिएटर, पिकनिक स्पॉट, बार, ऑडिटोरियम, सभागृह यह सभी बंद रहेंगे।
- सभी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। खेल की गतिविधियां, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, मेले इत्यादि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल-कॉलेज कोचिंग संस्थान यह भी बंद रहेंगे। लेकिन कुछ गतिविधियां ऐसी हैं जिन पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध रहेगा। अपनी सुरक्षा के लिए,संक्रमण को रोकने के लिए यह पाबंदिया जरूरी हैं।
- निर्माण के काम चल सकें। गरीब की रोटी चल सके। मेहनत-मजदूरी मिल सके। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप चाहे वे हमारे जिले के हों,हमारे ब्लॉक के हों,वार्ड या गांव के हों, उन्होंने अपने अपने यहां तय किया है कि 15 जून तक कौन सी गतिविधियां चलेंगी और कौन सी नहीं चलेंगी।
- कोरोना से अभी लड़ाई लड़ते रहना है। इसलिए कोरोना कर्फ्यू अभी हम समाप्त नहीं कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा। लेकिन कोरोना कर्फ्यू में हम छूट दे रहे हैं। सुरक्षा भी और समृद्धि भी। अपनी सुरक्षा भी करना है लेकिन आर्थिक गतिविधियां भी आरंभ करना है, ताकि व्यापार चल सके।
- यह लड़ाई अभी बाकी है। यह बात अलग है कि आज संतोषजनक स्थिति है। अब आने वाले केसेस घटते जा रहे हैं। लेकिन बड़ी संख्या में केसेस अभी भी हैं। कुछ जिले ऐसे हैं जहां केस घटते हैं लेकिन दूसरे दिन बढ़ भी जाते हैं।संक्रमण नियंत्रित तो किया है,लेकिन संकट अभी टला नहीं है। अभी सावधान रहना है।
- किल कोरोना अभियान चलता रहेगा। मेरी गांव की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से प्रार्थना है कि हमारा अमला गांव गांव आयेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरणों और कोई पॉजिटिव केस तो नहीं है इसका पता करेगा।
- इस अमले का पूरा सहयोग किया जाए। ताकि सर्दी, खांसी जुकाम का कोई भी प्रकरण गांव में मिले तो हम तत्काल दवाई दे सकें, उसका सैंपल ले सकें, टेस्ट कर सकें। अतिआत्मविश्वास में नहीं आएं। कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन हमको करना पड़ेगा। मतलब कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक व्यवहार हमें अपनाना होगा।
- मेरी अपील है फेस मास्क जरूर लगायें, मास्क से मुंह-नाक-चेहरा ढकें। मास्क बिना जीवन नहीं चल सकता। इसको अपनी दिनचर्या का अंग बनाना जरूरी है। मास्क न पहनना सामाजिक अपराध है। यदि कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उस पर कार्रवाई भी होगी।
- मैं एक सलाह और दूंगा। सवेरे हो सके तो पैदल अवश्य घूमें, व्यायाम जरूर करें। इम्यूनिटी बढ़ाने का, अपने आप को निरोग रखने का योग एक तरीका है, योगाभ्यास शारीरिक के साथ मानसिक बल भी प्रदान करता है। प्राणायाम जरूर करें।
- कोरोना के जितने भी प्रोटोकॉल हैं उनका कड़ाई से पालन करें। टीका अवश्य लगवाएं, यह सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें सहयोग दें। कुछ लोगों ने भ्रम का वातावरण बनाया है।
- आत्मानुशासन, आत्मसंयम रखेंगे तो काफी हद तक तीसरी लहर पर काबू पा लेंगे। आखिर कब तक संक्रमण फैलने के बाद हम गांव शहर को बंद करेंगे। ऐसी जीवन शैली अपनाएं कि कोरोना का वायरस भी रहे और वह संक्रमण फैलाने भी न पाये। क्योंकि अभी तो उसके साथ ही जीना है। वायरस तो अभी रहेगा। काम-धंधा भी चले और संक्रमण को भी नियंत्रित करते रहें। यह जवाबदारी अकेले मुख्यमंत्री की नहीं है।
संपूर्ण प्रदेश में प्रतिबंधित गतिविधियां
• सभी सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजन/ मेले आदि।
• स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान।
• सिनेमा घर, शापिंग मॉल, व्यायाम शाला, जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, बार, ऑडिटोरियम, सभागृह।
• अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100% अधिकारी और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित हो सकेंगे।
• सभी धार्मिक/पूजा स्थल पर एक समय में 04 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे।
• अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार/मृत्युभोज की अनुमति ।
• दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ विवाह की अनुमति।
• किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबन्ध।
• पूरे प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक जनता कर्फ्यू।
• पूरे प्रदेश रोज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक नाईट कर्फ्यू।
संपूर्ण प्रदेश में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां
• समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां।
• उद्योगों में कच्चा माल/तैयार माल का आवागमन।
• अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं पशु चिकित्सा अस्पताल।
• केमिस्ट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी एवं दूग्ध केन्द्र, पशु आहार की दुकानें।
• पेट्रोल/ डीजल पम्प/ गैस स्टेशन, रसोई गैस।
• मण्डी, खाद बीज / कृषि यंत्र की दुकानें एवं सभी कृषि गतिविधियां।
• रेस्टोरेंट एवं भोजनालय (केवल टेक होम डिलेवरी के लिए)
• लॉजिंग/होटल (केवल आगन्तुकों के लिए रूम डायनिंग के साथ।
• बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम।
• प्रिं एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और केबल आॅपरेशन्स।
• बैंक, इन्श्योरेंस, नॉन- बैंकिंग फाइनांस कम्पनियाँ, सहकारी साख समिति, कैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज आदि का संचालन एवं आवागमन।
• इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मेकेनिक आईटी सर्विस प्रोवाईडर आवागमन।
• एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन।
• अस्पताल/नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मचारी।
• सार्वजनिक परिवहन (निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से)
• सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही
• निजी सुरक्षा सेवाएं
• घरेलू सेवा देने वाले यथा धोबी, ड्रायवर, हाऊस हेल्प/मेड, कुक आदि का आवागमन।
• ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी।
• रेड जोन के बाहर के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य।
• फायर बिग्रेड, टेली-कम्यूनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, पेट्रोल/ डीजल/केरोसीन टैंकर, होम डिलेवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण/वितरण, फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाएं।
• मोहल्लों / कॉलोनियों में एकल दुकानें।
• कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज।
• समस्त सिविल मरम्मत कार्य तथा नवीन कन्स्ट्रक्शन गतिविधियां।
• परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी / अधिकारीगण का आवागमन।
• ऑटो, ई रिक्शा में 02 सवारी, टेक्सी / निजी 04 पहिया वाहन में ड्राइवर सहित 03 सवारी कोविड प्रोटोकॉल के साथ।
• जिला स्तर पर परंपरागत लेबर मार्किट कोविड प्रोटोकॉल के साथ।
• व्यक्तियों और वस्तुओं का राज्य के भीतर और राज्य के बाहर आवागमन।
कोविड अनुकूल व्यवहार की ख़ास बातें
• फेस मास्क अवश्य पहनें मास्क लगाने को अपनी दिनचर्या का अंग बना लें। मास्क के बिना बिलकुल भी बाहर ना निकलें।
• मास्क न पहनना अब एक सामाजिक अपराध है। मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो आना जाना नहीं।
• अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या सेनिटाइजर से अच्छी तरह धोएं
• एक-दूसरे से 02 गज की सामाजिक दूरी बनाये रखें
• अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें भीड़ भाड वाली जगहों पर न जाएँ।
• दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें
• हल्दी, तुलसी, अदरक, मुलेठी, काली मिर्च, लौंग के काढ़े का सेवन करें।
• विटामिन डी के लिए सुबह की गुनगुनी धूप में बैठे। विटामिन सी के लिए नीम्बू, आंवला, संतरा आदि का सेवन करें
• प्रतिदिन सुबह पैदल घूमें एवं व्यायाम करें।
• जितना हो सके मानसिक तनाव से बचें।
• देसी पेय का प्रयोग करें जैसे नमकीन नींबू पानी, छाछ, सूप, नारियल पानी सादा पानी इत्यादि ।
• शरीर में पानी की कमी न होने दें।
• योग न सिर्फ शारीरिक अपितु मानसिक बल भी प्रदान करता है जिससे आपके भीतर रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ जाती है। स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें।
• कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें।
• कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का कड़ाई से पालन करें
• लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टेस्ट कराएँ और आइसोलेट हो जाएँ, ताकि आप संक्रमण के स्प्रेडर न बनें
• टीकाकरण कोविड संक्रमण से बचाव के सबसे प्रभावी उपायों में से एक है। टीका अवश्य लगवाएं.