भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उड़ीसा के भुवनेश्वर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के भुवनेश्वर को एसयूएम अस्पताल में हुई मौतों से गहरा आघात पहुंचा है।
इस हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ज्ञात हो कि भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार करा रहे गंभीर रूप से बीमार कई मरीजों की आग लगने से मौत हो गई।