भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में प्रदेश के 12 नगरीय निकायों को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह जानकारी प्रदेश जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मीटिंग में पॉलिटेक्निक के छात्रों को अब सीधे उच्च शिक्षा में प्रवेश दिए जाने, 11 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने, प्रदेश में 200 सीट वाले 6 नए छात्रावास बनाए जाने, अर्बन सेनिटेशन एन्वॉयरमेंट प्रोग्राम को मंजूरी दिए जाने, 12 नगरीय निकायों को स्मार्ट सिटी बनाने पर मिली मंजूरी दिए जाने, पारधी पुनर्वास की भूमि को नजूल घोषित करने को मंजूर करने, स्टेट गेरेज में 87 पदों को भरे जाने, अशोक नगर की सेराई पुलिस चौकी को थाना बनाने, प्रदेश के राज्यमार्गो पर पुलों के निर्माण और उन्नयन के लिए 1625 करोड़ की राशि स्वीकृत किए जाने, होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय बनाए जाने, आदि प्रस्तावों पर मुहर लगी है।