शिवपुरी। कोरोनावायरस देशभर में कहर बरपा रहा है। इसकी वजह से हर दिन हजारों की संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग गंभीर नहीं हैं और तरह-तरह के टोना-टोकटा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के शिवपुरी जिले में आया है। यहां करैरा तहसील के राजगढ़ गांव में कोरोना भगाने के लिए लोगों ने माता मंदिर पर भंडारा आयोजित कर दिया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बात की जानकारी जब प्रशासन और पुलिस को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को बंद कराने लगे।

इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया। घटना में थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। जबकि पुलिस के संग खड़ा पुजारी भी घायल हो गया। मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 70 से 80 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़ गांव के माता मंदिर पर भंडारा किया जा रहा है. जहां पर 500 से 600 से लोगों की भीड़ है। इसके बाद अमोला थाना पुलिस राजगढ़ पहुंची। गाड़ी का सायरन सुनकर अधिकांश पुरुष भाग गए. जबकि कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष रह गए थे। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाने लगी। इसी बीच मंदिर के पीछे छिपे गांव के कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को संभालने तक का मौका नहीं मिला।

पथराव में मंदिर पर रहने वाले बाबा के सिर पर भी एक पत्थर लग गया. जिससे बाबा मुंह के ही बल जमीन पर गिर पड़े। बाबा के मुंह से खून भी निकलने लगा। पुलिस की नजर जब बाबा पर पड़ी तो पुलिस उन्हें उठाकर गाड़ी में लादकर प्राथमिक उपचार के लिए ले गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *