मध्यप्रदेश दौरे पर चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान कि 75 का कोई फार्मूला नहीं है। इससे उन नेताओं के चेहरे खिल उठे जिनपर 75 प्लस फार्मूले के तहत आगामी 2018 के विधानसभा चुनावों में गाज गिरना तय थी।
इन विधायकों में बाबूलाल गौर , सरताज सिंह , कुसुम मेहदेले से लेकर अन्य विधायकों पर 75 प्लस फार्मूले को लेकर गाज गिरना तय माना जा रहा था, मध्यप्रदेश दौरे पर जब भाजपा अध्यक्ष शाह के सामने यह बात आई तो उन्होंने 75 प्लस के फार्मूले को नकार दिया। इससे नौ बार गोविंदपुरा से चुनाव जीत चुके बाबूलाल गौर सहित अन्य विधायकों के चेहरे खिल उठे। अब यह तय है कि अगले चुनावों में उनका टिकट नहीं कटेगा और वह पार्टी से बगावत कर चुनावों में पार्टी के खिलाफ आवाज भी नहीं उठाएंगे।