छतरपुर। मध्यप्रदेश में एक इनामी बदमाश को पकड़ने का एक अनोखा मामला सामने आया है। काफी लंबे समय से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश बालकिशन चौबे लंबे समय से वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश की सीमा में चला जाता था। बदमाश को पकड़ने के लिए एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) ने उससे शादी करने का प्रस्ताव भेजा था।
छतरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बालकिशन नौगांव थाना क्षेत्र की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के ग्राम बिजोरी में छिपा हुआ है। बदमाश को पकडने के लिए एसआई माधवी अग्निहोत्री ने बालकिशन चौबे को शादी का प्रस्ताव भेजा। बालकिशन झांसे में आ गया और शादी के लिए एसआई माधवी अग्निहोत्री को देखने उसके घर में पहुंच गया।
इधर माधवी ने भी पूरी तैयारी कर ली थी। वे शरमाते हुए बदमाश बालिकशन को पानी और मिठाई देने गईं। इस बीच बालकिशन उन्हें एकटक देखता रहा। थोड़ी देर बाद माधवी चाय लेने का कहकर फिर अंदर गई और घर से थोड़ी ही दूरी पर इशारे का इंतजार कर रही पुलिस टीम को एक मिस कॉल दे दिया। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने पूरे घर को घेर लिया और बालकिशन को गिरफ्तार कर लिया।
नौगांव थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाने के ग्राम खमा का बालकिशन चौबे पिछले कई महीनों से फरार था। बालकिशन चौबे एक कुख्यात आरोपी है। छतरपुर एसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी के पास से पल्सर मोटर साइकिल सहित एक कट्टा व तीन कारतूस जप्त किए गए हैं। उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।