ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के सुन्दरपुरा निवासी एक 20 वर्षीय इंजीनियर की छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने वाले पुलिस आरक्षक के खिलाफ छात्रा की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पीडित इंजीनियर की छात्रा 17 सितम्बर को प्रतिदिन की तरह कोंचिंग पढने के लिए घर से निकली थी। वह कोचिंग न जाते हुए शहर में स्थित गौरी सरोवर गई और उसने अपनी जान देने के लिए उसमें छलांग लगा दी। छात्रा के साथ चल रहे उसके देवर के भाई ने गौरी सरोवर में कूद कर छात्रा को पानी से बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में छात्रा को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
पीडित छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन का देवर अनुज शाक्य जो मध्यप्रदेश के टीकमगढ में पुलिस में पदस्थ होकर रीवा में प्रशिक्षण ले रहा है। अक्सर उसके घर आता रहता था। अनुज ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पहले तो वह मना करती रही जब अनुज ने बोला की उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह अपनी जान दे देगा। तो उसने पढाई पूरी होने के बाद शादी करने की सहमति दे दी। पीडिता छात्रा ने बताया कि अनुज जब कभी अवकाश लेकर भिण्ड आता तो वह अपने साथ शहर के होटल में ले जाता और उसके साथ अनैतिक संबंध बनाता। अनुज से शादी होनी ही थी इसलिए वह उससे अनैतिक संबंध बनाने की ज्यादा मना भी नहीं कर पाई।
अभी कुछ दिन पहले अनुज अवकाश लेकर भिण्ड आया तो वह फिर उसे होटल ले गया जहां उसने अनैतिक संबंध बनाए उसके बाद अनुज ने बोला कि वह उसके साथ शादी नहीं कर पाएगा। यह सुनकर छात्रा ने कहा कि जब शादी नहीं करनी थी तो शारीरिक संबंध बनाने की क्या जरुरत थी। फिर शादी की बात क्यों की थी। छात्रा ने अनुज से कहा कि अब मेरी जिन्दगी खराब हो चुकी है शादी नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी। अनुज को भी लगा वह वास्तव में मर जाएगी।
17 सितम्बर को छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली पर वह कोचिंग न जाते हुए भिण्ड शहर में स्थित गौरी सरोवर गई और वहां जाकर छात्रा ने छलांग लगा दी। अनुज को संदेह था कि वह अपनी जान दे देगी इसलिए वह पीछे-पीछे उसके आया और जब छात्रा गौरी में कूद गई तो उसे बचाने के लिए वह भी गौरी सरोवर में कूद गया। और छात्रा को बेहोशी अवस्था में गौरी सरोवर से बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में छात्रा को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
एडीशनल एसपी राजेन्द्र वर्मा ने आज यहां बताया कि पीडित छात्रा की रिपोर्ट पर उसका मेडीकल कराया जाने के बाद आरोपी पुलिस आरक्षक अनुज शाक्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आरक्षक को पकडने के लिए पुलिस टीम को रीवा भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *