शहडोल। इन दिनों प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमों के पालन की नसीहत दे रही है। इसके लिए कभी गांधीगीरी का सहारा लिया जाता है तो कभी सख्ती का। शहडोल में इससे जुड़ा बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय के बाणगंगा तिराहे पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान शादी करके लौट रहे एक दूल्हे का भी चालान कट गया। दरअसल दूल्हा जिस गाड़ी में बैठा हुआ था, उस गाड़ी के ड्राइवर के पास लायसेंस नहीं था। इतना ही नहीं गाड़ी में सवार नए नवेले दूल्हा और दुल्हन ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधा था।
ऐसे में यातायात प्रभारी अभिनय राव ने दूल्हे को समझाइश दी कि आप नए जीवन सफर की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए आपको शुभकामनाएं। साथ ही पुलिस ने ये नसीहत भी दी कि आगे से जब भी कार में बैठें तो सीट बेल्ट जरूर बांधें।