भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद सिपाही मनीष को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए के आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। आपको बता दें कि शहीद मनीष आतंकवादी हमले के दौरान जल गएथे। बाद में एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
शहीद मनीष के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार शहीद मनीष के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सिपाही मनीष की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और उनके परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी।