बालाघाट ! बालाघाट जिले में मन चाहे दाम पर शराब देने से मना करने पर शराबियों ने दुकान में आग लगा दी। रविवार को हुई इस घटना में दुकान में कार्यरत दो कर्मचारी जिंदा जल गए। पुलिस के मुताबिक, लांजी थाना क्षेत्र के टेमनी गांव में रविवार की देर रात को शादी समारोह में हिस्सा लेने आए कुछ लोगों ने शराब की दुकान के कर्मचारियों से मन चाहे दाम पर शराब की मांग की। कर्मचारियों ने जब उनकी मांग पर शराब देने से इनकार किया तो नशे में धुत लोगों ने दुकान में ही आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया जिससे दुकान के भीतर मौजूद दोनों कर्मचारी राम विलास यादव (22) और अमरेंद्र सिंह (25) बाहर नहीं निकल पाए। वे चीखते रहे, मगर कोई उनकी मदद नहीं कर पाया और जलने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सेामवार बताया कि शादी समारोह में हिस्सा लेने आए सौ से ज्यादा लोगों ने शराब दुकान में तोडफ़ोड़ की और आग लगा दी। इस आगजनी में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो मुख्य आरोपियों सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया है।