ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में शादी समारोह में बंदूकों से हर्ष फायर करना, शराब पीकर बारात में डांस करना, एक रीति रिवाज में शुमार है। शादी समारोह में बंदूक लेकर चलना शान की बात मानी जाती है। अगर किसी के पास बंदूक है तो उस बाराती को सबसे अलग सम्मान के साथ ले जाने की भी व्यवस्था होती है। प्रतिवर्ष शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मौतें होती है। इन हो रही मौतों के कारण ही भिण्ड जिला प्रशासन ने हर्ष फायर पर रोक लगा दी है, इसके बावजूद हर्ष फायर नहीं रुक पा रहे है। शायद ही कोई बारात हो जिसमें शराब पीकर डांस, हंगामा न होता हो। आज का युवा वर्ग कहता है कि जिस बारात में शराब नहीं तो वह क्या बारात है। डीजे में बिना शराब के उनके कूल्हे ही नहीं थिरकेंगे। अब तो कोई ऐसी बारात नहीं मिलेगी जिसमें महिलाऐं न हों। अब तो दूल्हें की मॉं भी बारात में जाने से परहेज नहीं करती है। कई बारात तो ऐसी होती है जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है। बुजुर्ग लोगों की संख्या अब बारात में सबसे कम रहती है। महिलाओं के सामने अब उनकी पूछपरख भी कम हो गई है।
अब इन सभी रीति रिवाजों को धता बंधाते हुए भिण्ड जिले के वाटर वर्क्स निवासी सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक मलखान सिंह चौहान और उनके पुत्र शशि भूषण चौहान ने अपनी नातिन की शादी के लिए छपवाएं शादी कार्ड में आमंत्रण देने वालों को जहां ससम्मान शादी में शामिल होने के लिए बुलाया है वहीं साफ शब्दों में चेतावनी भी दी है। शशि भूषण चौहान ने अपनी भतीजी श्वेता की शादी ग्वालियर निवासी जितेन्द्र सिंह तोमर के साथ 6 मई को होना तय की है। श्वेता की शादी के छपवाए गए शादी कार्ड में हर्ष फायर करने वाले और शराब पीने वालों को साफ चेतावनी दी गई है कि वह शादी समारोह में शामिल न हों। शादी कार्ड में चेतावनी के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाओ का संदेश भी लिखा गया है।
शशि भूषण चौहान ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायर शराब पीने या अन्य कोई नशा करने वालों पर शादी में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है दससे उनके परिवार की पूरी सहमति है। ग्वालियर से आने वाली बारातियों तक को इस चेतावनी से अवगत करा दिया गया है। चौहान का कहना है कि यदि शादी समारोह में कोई इस तरह की हरकत करता पाया जाता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। दूसरी ओर उनके के इस निर्णय को कुछ लोगों ने सराहा भी जा रहा है। हर्ष फायरिंग और शराब पीने की पाबंदी के संदेश के अलावा चौहान परिवार ने शादी के कार्ड पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल और शहर को हरा-भरा बनाने के लिए एक पेड़ जरूर लगाओ का संदेश दिया है।
भिण्ड जिले में शादियों में हर्ष फायर करना और शराब पीना आम बात है। इसको रोकने के लिए किसी के द्वारा शादी के कार्ड पर कोई संदेश नहीं लिखाया गया है। लेकिन शशि भूषण चौहान ने भतीजी की शादी के निमंत्रण कार्ड पर अनूठा संदेश लिखकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है। जिलेभर में किसी के द्वारा पहली बार ऐसी पहल की गई है।