भोपाल। आज सुबह दिल्ली से चलकर भोपाल आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में स्टाफ की कमी तथा अव्यवस्थाओं से पीडि़त यात्रियों ने हंगामा मचाया। ग्वालियर और झांसी के बीच ट्रेन रोककर यात्रियों ने अपने गुस्से का इजहार तब किया जब उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिला। सुबह का नाश्ता भी ट्रेन में उपलब्ध नहीं कराया गया था। ट्रेन की सी-7 और सी-8 बोगी के यात्रियों ने रेल्वे प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात कही। सूत्रों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक ट्रेन में दोपहर का भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका था।