भोपाल ! मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल .व्यापम. की विभिन्न भर्ती परीक्षाों में गडबडी के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना ने आज यहां जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी .सीजेएम. पकंज सिंह माहेश्वरी की अदालत में आत्मर्समपण कर दिया।
न्यायालय ने सक्सेना को बाद में पुलिस के विशेष कार्यबल.एसटीएफ. को 17 मई तक के पुलिस रिमांड पर साैंप दिया। सक्सेना ने व्यापम की दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा के मामले में आत्मर्समपण किया है। इसके अलावा एसटीएफ को उसकी खाद़य निरीक्षक एवं आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गडबडी के मामले में भी तलाश थी।
इन दोनों ही भर्ती परीक्षाों के मामले में न्यायालय ने एसटीएफ से सक्सेना को लेकर आए तथ्यों के बारे में एसटीएफ से प्रतिवेदन पेश करने को कहा है। इस दौरान अदालत में कांग्रेस के कई नेताों सहित बडी संख्या में कार्यर्कता भी पहुंच गए थे।