भोपाल ! मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को इस मामले में 18वीं प्राथमिकी दर्ज की। व्यापमं द्वारा करवाए गए पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा-2013 में हुई गड़बड़ी के मामले में दर्ज 18वीं प्राथमिकी में 64 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी ओम प्रकाश शुक्ला और राजभवन के ओएसडी धनराज यादव भी शामिल हैं।
इसके अलावा व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, कंप्यूटर एनालिस्ट नितिन महेंद्र के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सीबीआई के अनुसार सीबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धोखाधड़ी, सजिश रचने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने नौ जुलाई को व्यापमं घोटाले की जांच शुरू की थी। इस मामले से जुड़े 40 लोगों की अब तक संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है, जिस पर 10 प्राथमिक जांच (पीई) भी दर्ज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *