भोपाल ! एसटीएफ ने वर्ष 2012 में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में खनन कारोबारी सुधीर शर्मा की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। लिहाजा वे किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते है।
व्यापमं घोटाले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल-सा आ गया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मंगलवार को पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने एसटीएफ को अपनी कार्रवाई में तेजी लाने और फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद एसटीएफ ने सुधीर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को एसटीएफ की एक टीम सुधीर शर्मा के नेहरू नगर स्थित आकृति गार्डन में उनके घर पहुंची। यहां फरारी पंचनामा की कार्रवाई की गई। बताया गया है कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी सुधीर के छिपने के संभावित ठिकानों पर सादा वर्दी में तैनात है। सुधीर की तलाश में भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन में उनके कुछ अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं एसटीएफ ने सुधीर शर्मा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सुधीर पर एसटीएफ ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।