भोपाल ! व्यापम घोटाले में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के मामले में एसटीएफ ने चालान पेश कर दिया है। करीब 1700 पेज के चालान में नेताओं, सरकारी अफसर और दलालों के नाम हैं।
जिला अदालत में अतिरिक्त मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की कोर्ट में आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े का चालान पेश किया गया। इस मामले के 13 आरोपी पहले से ही जेल में हैं और 29 आरोपी जमानत पर हैं। जेल में बंद आरोपियों में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना, आईएएस अधिकारी के दामाद तरंग शर्मा, राज्यपाल रामनरेश यादव के पूर्व ओएसडी धनराज यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी और निलंबित राज्य प्रशासनिक अधिकारी ओपी शुक्ला, अजयशंकर मेहता, व्यापम के पूर्व अधिकारी पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, अजय कुमार सेन व चंद्रकांत मिश्रा, संतोष गुप्ता, बृजेंद्र, रामशेष शर्मा शामिल हैं।
दो जेल गए: एसीजेएम मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के दो आरोपी बृजेश लखेरा और उदयभान सिंह को ज्यूडिश्यिल रिमांड पर 18 जुलाई तक जेल भेज दिया है।