मुरैना। हमारे जिले के होनहार बच्चे हैं जिन्होंने कोरोन काल में भी सभी स्कूल काॅलेज बंद होने पर भी उन्होंने अच्छा परफोरमेंस दिया। जिसका परिणाम आज हम सब देख रहे हैं और उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। व्यक्तित्व विकास को कोई नहीं रोक सकता, बस लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबोधित करते हुये जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।
वे आज 10वीं एवं 12वीं के प्रदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति चिन्ह एवं एक एक पौधा अपने घर पर लगाने के लिये भेंट किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाषचंद्र शर्मा, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री व्योमेश शर्मा, उत्कृष्ट नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं के माता पिता उपस्थित थे।
कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी छात्र छात्राओं के लिये कठिन दौर रहा, इस समय स्कूल काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी का शेडयूल हमारे हाथ में नहीं है लेकिन वे खुद अपने आपका व्यक्तित्व विकास करें। नियमित कक्षायें नहीं चल पा रही हैं फिर भी जैसा संसाधन है वैसे ही पढ़ाई जारी रखें। कई छात्र आॅनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता तो सिर्फ पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं किंतु छात्र छात्राओं में खुद टैलेंट होना चाहिये उन्होंने कहा कि कोई भी कैरियर बुरा नहीं होता अपने आप में टैलेंट होना चाहिये।
यह बात जरूर है कि 12वीं की परीक्षाओं में बीच में कोरोना काल के समय व्यवधान रहा इससे कई विद्यार्थियों को व्यवधान के कारण पढ़ाई में परेशानी जरूर आई हैं किंतु टैलेंटेड छात्र हैं उन्होंने पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त प्राप्त किये हैं जिन्हें हम आज सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे जीवन में किसी भी प्रकार की सलाह या जरूरत पड़े तो बेझिझक मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से अवश्य सूचित करें।
प्रदेश की मेरिट सूची में मुरैना से हाईस्कूल परीक्षा में सातवां स्थान अभिषेक धाकड़, प्राची अग्रवाल, अनुशी सिंघल, शनी डण्डोतिया, नौवां स्थान में अमन गुप्ता, विनय सिंह तोमर और दसवां स्थान वैष्णवी जादौन ने प्राप्त किया है। हायर सैकेण्डरी में कृष्णा डण्डोतिया ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि जिला स्तर की सूची में हाईस्कूल के प्रथम स्थान पर सिमरन यादव, निखिल गोयल, ग्रेसी जैन, अलीसा पचैरी, अमन गौर, कुमारी खुशी पचैरी, द्वितीय स्थान पर अभिनव गर्ग, अमन राठौर, गौरव यादव, मदनमोहन त्यागी, प्रांशी तोमर, जबकि तृतीय स्थान, मोहित शर्मा, अभिनाश शर्मा और पूजा राठौर ने प्राप्त किया।
जिला स्तर पर हायर सैकेण्डरी कला समूह में प्रथम गौरव, द्वितीय कुमारी मनु सिकरवार, विज्ञान-गणित समूह में प्रथम स्थान विकास सिंह तोमर, दूसरा स्थान विवेक शमा, तीसरा स्थान दिया सिंघल, मनु जैन, रजत गोयल ने प्राप्त किया। वाणिज्य समूह में प्रथम स्थान अमित गुप्ता, दूसरे स्थान पर सूरज सिंघल और कृषि समूह में प्रथम स्थान कुमारी शिवानी धाकड़, गृह विज्ञान समूह में कुमारी निशा भिलवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।