भोपाल। प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त के मौके पर 89 आदिवासी विकासखंड वाले बीस जिलों में सरकारी छुट्टी रहेगी। अनौपचारिक कैबिनेट में यह तय किया गया। इस दिन आदिवासियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और कुछ योजनाओं की शुरुआत के साथ हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किसी एक जिले में जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कैबिनेट बैठक के बाद अनौपचारिक बैठक के मुद्दों पर चर्चा करते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला किया है। इसके तहत आदिवासी विकासखंड वाले जिलों में सरकारी छुट्टी घोषित की जाएगी। बताया जा रहा है कि झाबुआ, अलीराजपुर सहित कुछ अन्य जिलों में जिला प्रशासन स्थानीय अवकाश घोषित करता रहा है लेकिन प्रदेश स्तर पर इस तरह की व्यवस्था पहली बार बनाई जा रही है। इसे विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, रतलाम, श्योपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *