टेस्ट हो या वनडे फॉर्मेट विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबर्दस्त है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं। विराट की शानदार कप्तानी पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है। वॉर्नर का मानना है कि विराट की अच्छी कप्तानी के पीछे एम एस धोनी का हाथ है और माही विराट को अच्छी तरह सिखा रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा, ‘एम एस एस धोनी ने कप्तान के तौर पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और अब वो विराट कोहली को बहुत कुछ सिखा रहे हैं। विराट को सिखाना टीम इंडिया के लिए और धोनी के लिए भी बहुत अच्छा है।’ वैसे डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया की जीत पर बयान देते हुए कहा कि टीम इंडिया का असली टेस्ट विदेशी दौरों पर शुरू होगा। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नहीं बनी है नंबर-1, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
डेविड वॉर्नर ने बयान दिया, ‘विराट कोहली ने अभी नाकामयाबी नहीं देखी है। एक कप्तान का असली टेस्ट तब शुरू होता है जब वो नाकामयाब होता है। विराट कोहली का असली टेस्ट विदेश में होगा।’ मौजूदा सीरीज पर वॉर्नर ने कहा, ‘हमें अभी तीन मैच और खेलने हैं और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ कोलकाता वनडे में हमें हार इसलिए मिली क्योंकि गेंद स्विंग हो रही थी और बुमराह और भुवनेश्वर ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। हमने विकेट जल्दी खो दिए। बड़े स्कोर को हासिल करने के लिए एक बल्लेबाज को अंत तक टिकना होता है जो हम नहीं कर सके।’