जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खरगापुर के भाजपा विधायक राहुल सिंह की गाडी में से पिस्टल चोरी होने से पुलिस में हडकंप मच गया है। पुलिस ने दावा किया है जल्द चोर पकड लिया जाएगा और पिस्टल बरामद की जाएगी।
विधायक राहुल सिंह प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे है। विधायक राहुल सिंह जब कार्यक्रम के दौरान समन्वय केन्द्र में जा रहे थे तो पिस्टल उनके पास थी, लेकिन कार्यक्रम में हथियार ले जाने की जब अनुमति नहीं दी गई तो विधायक राहुल ने अपनी पिस्टल अपनी गाडी के ड्रायवर को दे दी और कार्यक्रम में चले गए। वापस आने पर विधायक की पिस्टल नहीं मिली। गाडी चालक ने बताया पिस्टल गाडी में थी किसी ने चोरी कर ली।
विधायक की पिस्टल चोरी की जानकारी जब पुलिस को मिली तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समन्वय केन्द्र के फाटक बंद कर दिए और सभी की तलाशी ली गई, लेकिन पिस्टल नहीं मिली।
एडीशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि विधायक की चोरी गई पिस्टल को जल्दी बरामद कर लिया जाएगा।