ग्वालियर। मतभेद विचारों में भले ही हो, लेकिन विकास में नहीं होना चाहिये। प्रत्येक महापुरूष भी हमें यही पे्ररणा देते हैं तथा ग्वालियर की माटी ने एक नहीं अनेकों ऐसे महापुरूष दिये है, जो कि विकास के लिये हम सबको एक होकर कार्य करने की प्रेरणा देते है, हमें महापुरूषों को अलग-अलग खानों में भी नहीं बांटना चाहिये इसलिये हमें विकास के नाम पर राजनीति का चश्मा उतारकर फेंक देना चाहिये।
उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ग्वालियर के नदी गेट चौराहे पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा के अनावरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। प्रांरभ में अतिथियों का स्वागत महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजमाता माधवीराजे सिंधिया ने रिमोट से प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रतिमा अनावरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर की माटी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं कै. माधवराव सिंधिया जैसे सपूत हमें दिये हैं जो हमेशा हमें जनसेवा की प्रेरणा देते हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह में राजमाता माधवीराजे सिंधिया, महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया सिंह, सांसद कप्तान सिंह सोलंकी, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, पशुपालन मंत्री अजय विशनोई, क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव मप्र शासन आर. परशुराम, सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, अध्यक्ष राज्य निर्धन आयोग बालेन्दु शुक्ल, ग्वालियर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राकेश जादौन, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, निगम में नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा वेदप्रकाश शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाठक तथा आभार प्रदर्शन निगमायुक्त वेदप्रकाश ने किया।
मेरे पूज्य पिताजी के लिए ग्वालियर स्वर्ग व देवता था
विकास के लिए मैं संकल्पित : ज्योतिरादित्य
———————-
केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी के लिये ग्वालियर एक संसदीय क्षेत्र, संभागीय मुख्यालय नहीं बल्कि उनका घर, माटी, गृहस्थी, स्वर्ग व देवता था। उनके घर में उनकी प्रतिमा के अनावरण अवसर पर उपस्थित हुये सभी अतिथियों का मैं जिदंगीभर कृतज्ञ रहूंगा।
उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर राजनीति एक ऐसी विसंगति हो गई है जहां एक दूसरे की प्रशंसा करना गुनाह माना जाता है, परंतु मेरे पिताजी का भी यही उसूल था कि हमेशा सत्य का साथ देना चाहिये इसलिये मैं हमेशा उनके पथ पर चलने का प्रयास करता हूं। प्रतिमा अनावरण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार विशाल ह्रदयता का परिचय दिया है उस प्रकार का विशाल ह्रदय प्रत्येक जनसेवक में होना चाहिये। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकास व प्रगति में राजनीति नहीं आना चाहिये तथा हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें विकास के लिये समर्पित होना चाहिये। आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम मैं तो यह संकल्प लेता हूं कि हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ग्वालियर, चंबल एवं प्रदेश के हित को सदैव आगे रखूंगा।
सीएम की आभारी रहूंगी : यशोधरा
——————–
इस अवसर पर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज जो महानता दिखाते हुये मेरे भाई की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके चरणों में नतमस्तक होकर जो सम्मान दिया उसके लिये मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।