ग्वालियर। भिण्ड-गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर नयागांव थाने की डायल 100 में सवार प्रधान आरक्षक व दो होमगार्ड के जवान वाहनों से अबैध बसूली करते पकडे जाने पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है तथा होमगार्ड के दोनों सैनिकों की किट जमा करा ली गई है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि कल रात्रि को नयागांव थाने की डायल 100 गाडी में सवार प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह भदौरिया दो होमगार्ड सैनिक अनिल श्रीवास्तव व बरकोदर भदौरिया रुर की पुलिस के पास से निकलने वाले बाहनों से अबैध बसूली कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक को अबैध बसूली की जानकारी मिली तो मौके पर जांच कराई जो सही पाई गई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है तथा होमगार्ड सैनिकों की किट जमा करा ली गई है।